ओवर लोड टैक्टर ने ली युवक की जान नही थम रहा ओवरलोड वाहनों का आवागमन
औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के नेविलगंज की है जहाँ पर मोटरसाइकिल सवार दमाद को लेकर अपने घर लौट रहा था कि आगे रोड़ पर डली मोहरम गिट्टी के कारण मोटरसाइकिल आराम से निकलने लगा तो पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल चालक दया शंकर की मौके पर मौत हो गई और दमाद घायल हो गये जिन्हें CHC अछल्दा में भर्ती कराया जिन्हें डॉक्टर ने सैफई रिफर कर दिया और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दमाद का सैफई के अस्पताल में मौत हो गई ।
परिजनों ने आक्रोश में 1 घंटा तक जाम लगया ।
जब SDM बिधूना और CO बिधूना को सूचना मिली तो मौके पर पहुचे और जाम को खुलवाया ।
जब की अछल्दा थाना के अंतर्गत कस्बा अछल्दा में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बड़े हड़कम वाहनों की रहती है नो एंट्री ।पुलिस के सख्त रवैये के बाद भी अतिक्रमण वाले नही सुधर रहे अतिक्रमण बाज रोड के किनारे लगाए रहते है मोहरम और गिट्टी का ढेर जो हमेशा आने जाने वाले लोगो को बड़े वाहनों से रहता है खतरा ।
जब की म्रतक की दो बेटियों की 20 तारीख को है। शादी ऐसे में उजड गया गरीब के परिवार का सहारा ।
रिपोटर संदीपकुमार औरैया
परिजनों ने आक्रोश में 1 घंटा तक जाम लगया ।
जब SDM बिधूना और CO बिधूना को सूचना मिली तो मौके पर पहुचे और जाम को खुलवाया ।
जब की अछल्दा थाना के अंतर्गत कस्बा अछल्दा में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बड़े हड़कम वाहनों की रहती है नो एंट्री ।पुलिस के सख्त रवैये के बाद भी अतिक्रमण वाले नही सुधर रहे अतिक्रमण बाज रोड के किनारे लगाए रहते है मोहरम और गिट्टी का ढेर जो हमेशा आने जाने वाले लोगो को बड़े वाहनों से रहता है खतरा ।
जब की म्रतक की दो बेटियों की 20 तारीख को है। शादी ऐसे में उजड गया गरीब के परिवार का सहारा ।
रिपोटर संदीपकुमार औरैया
कोई टिप्पणी नहीं