Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पुलिस के हत्थे चढ़े असलहा लैस बोलोरो सवार बदमाश पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने किए कई राउंड फायर घेरा बंदी कर पकड़े गए पांच बदमाश

 उन्नाव : के  सोहरामऊ थाना क्षेत्र का है जंहा बिते दिनों   चेकएट कंपनी की कैश वैन जोकि एक्सिस बैंक का कैश लेकर जाजमऊ उन्नाव से लखनऊ जा रही थी जिसको बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशा खेड़ा के पास हाईवे पर ओवरटेक कर फायरिंग करते हुए लूटने का प्रयास किया था। जिस में कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड के जवाबी फायर करने तथा पीछे से डायल हंड्रेड के आ जाने से बदमाश कैश वैन लूटने में सफल नहीं हो पाए थे तथा मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही थी एसपी हरीश कुमार ने स्वाट टीम के साथ-साथ सोहरामऊ पुलिस को भी घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी । जिस का खुलासा लगभग 2 महीने बाद सोहरामऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम सोहरामऊ पुरवा चौराहे पर  चेकिंग लगाकर बुलेरो सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो असलहों से लैस बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया ।और वहां से भागने लगे बदमाश जैसे ही हिनौरा मोड़ के पास पहुंचे वहां खड़ी सोहरामऊ थाना अध्यक्ष सुनीता चौरसिया को देख बदमाश अपने आप को घिरता देख कच्ची सड़क पर बुलेरो छोड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस ने मधुकर पांडे पुत्र वेदप्रकाश निवासी पूरे पांडे थाना तरबगंज जिला गोंडा ,रणनजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी छपरा थाना लालगंज रायबरेली, सुनील जोशी पुत्र मुन्ना लाल जोशी निवासी कृष्णा पुरी कॉलोनी थाना सहादतगंज लखनऊ, अजय कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी दीपागढ़ी फरेंदा थाना माखी उन्नाव व सोनू उर्फ अखिलेश पुत्र ननकू यादव निवासी दीपागढ़ी थाना माखी को दौड़ा कर पांच बदमाशों को धरदबोचा अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में सफल हो गए। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि पुलिस मुठभेड़ की घटना का जो स्थान बता रही है वहां के लोगों को इस घटना की भनक तक नहीं है किसी ने फायर की आवाज तक नहीं सुनी न ही मुठभेड़ जैसी किसी गतिविधि को देखा गया है। जब सुबह एक अखबार में खबर छपी जिसको ग्रामीणों ने पढ़ा तो हैरान रह गए कि इतनी बड़ी घटना गांव के किनारे हो गई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी । सोहरामऊ पुलिस का यह खुलासा ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुवाँ है।

रिपोर्टर:-संदीप कुमार (उन्नाव)

Post a Comment

0 Comments