दैनिक राशिफल 2018 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन
की घटनाओं की जानकारी।
मेष दैनिक राशिफल
आपका कोई करीबी शायद आपके कारण भावनात्मक उथल-पुथल
के दायरे में है ǀआप
एकदम से निष्कर्ष पर पहुच जाते हैं और इस बार भी आपने सही से समझे बिना ही इस
व्यक्ति पर वफादार न होने का आरोप लगा दिया है आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले
शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोच लें
वृषभ दैनिक राशिफल
आज का दिन समृद्धि के एक नए कार्यक्रम को शुरू
करने के लिए बहुत अच्छा है ǀअगर
आप किसी नयी परियोजना के बारे में काफी सोचकर भी किसी नतीजे तक नही पहुंच पाए हैं
तो आज शुरूकर लें,आज
आप जो भी करना शुरू करेंगे ,सफलता
जरुर मिलेगी ǀ आज
होने वाली घटनाओं से आपके वित्त सम्बन्धी नजरिये में भी बदलाव आएगा और नकारात्मकता
कम होगी ǀ
मिथुन दैनिक राशिफल
पिछले कुछ समय से आप आवेग के प्रभाव में आकर
फैसले ले रहें हैं ,लेकिन
आज आपको योजना बनाकर सही ढंग से काम करने की महता का पता चलेगा ǀइसी से आपकी प्रवृति बदल जायेगी और
आपके काम का ढंग नियोजित होता जाएगा ǀयोजना बनाने के लिए कभी देर नही होती,जब जागो तभी सवेरा ǀयोजना
बनाकर आप सभी कामो को सही ढंग से कर भी पायेंगे ǀ
कर्क दैनिक राशिफल
आज का दिन कुछ अनिश्चित सा है ,आपको संवेदनशील लोगो से बात करते हुए
अधिक सावधान रहना होगा ǀयह
समय सामना करने और फैसले लेने के लिए भी उपयुक्त है ǀआप जिन अवांछित स्थितियों से बचना
चाह्ते थे ,आपको
उनमें खींचा जाएगा ǀकुछ
कठोर निर्णय लेने होंगें ǀहालाँकि
आप दबाव में भी सही फैसले ले पायेंगे और कुल मिलाकर सब अच्छा होगा ǀ
सिंह दैनिक राशिफल
अपने स्वतंत्र विचारों को अभिव्यक्त कर दें
लेकिन आवाज को नीची रखें ǀ पुरानी
बातों में उलझे रहने के स्थान पर बदलाव के लिए जो कुछ जरूरी है उसपर फोकस करें ǀ इस समय बेहतर यही होगा कि आप जिनके साथ
रहते हैं उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें ǀ
कन्या दैनिक राशिफल
एक वृद्ध व्यक्ति सोचने के लिए मजबूर करेगा ǀयोजना बनाना और प्राथमिकताएं तय करना
आपकी खासियत हैं ǀअपना
काम करें,सब सही होगा ǀशांति बनाये रखें और धीरज से काम लें ǀकोई आपसे आज मिलने आएगा ǀअपनी सेहत और आराम का ख़ास ध्यान रखें ǀजल्द ही ऐसी वित्तीय स्थिति बन रही है
जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी ǀ
तुला दैनिक राशिफल
आप अपने दोस्त की गलती की जिम्मेदारी खुद लेने
पर तुले हुए हैं ,लेकिन
इसके नतीजों के बारे में भी सोच लें ǀ किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं ǀ कोई ऐसी घटना होगी जो आपको कभी ना भूलने वाला सबक देगी ǀ कुछ अलग दिखें,कपड़े या अपना बाल बनाने का तरीका बदल
लें ǀ
वृश्चिक दैनिक राशिफल
आपके किसी करीबी के जीवन में कुछ समस्याएँ चल
रही हैं और आज आपको उनकी बात सहानुभूति से सुननी पड़ेंगी ǀ ऐसा हो सकता है की आप इस आदमी की बातों
से निराश और बेचैन सा अनुभव करें ,लेकिन
आपको बिना किसी आलोचना के इस आदमी की सहायता करनी चाहिए ǀ इससे आपके जीवन की बहुत महत्वपूर्ण
दोस्ती या साझेदारी भी प्रभावित होगी ǀ
धनु दैनिक राशिफल
आज आप खुद को उलझन में फंसा हुआ महसूस करेंगे ǀ अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों
के बारे में भी खुलकर बात करें,जो
आपको परेशान कर रही हैं ǀ अनिश्चितत्ता
के बादल एक सप्ताह में छंट जायेंगे ǀकिसी परिजन या अन्तरंग दोस्त का साथ मिलेगा ǀ बोलते हुए सावधान रहें ǀकिसी की आपके शब्दों से ग़लतफ़हमी हो
सकती है ǀ कार्यस्थल
पर स्थायित्व बना रहेगा ǀ
मकर दैनिक राशिफल
आज आपके सब कामों और विचारों में एकाग्रता और
शांति रहेगी ǀआप
किसी विवाद से प्रभावित नही होंगे ,दरअसल
कार्यस्थल पर भी ऐसी स्थिति बन सकती है कि आपको शान्तिदूत बनना पड़े ǀ घर के सुधार का कोई कार्यक्रम बना सकते
हैं या अपने घर की समस्याओं को सुलझाने या संबंधों को बेह्तर बनाने के लिए काम कर
सकते हैं ǀ
कुंभ दैनिक राशिफल
आज आप महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सम्बन्धियों
से बात कर सकते हैं ǀ प्यार
से बातचीत करें और नम्र बने रहें ǀ
अगर आप अभी स्थिति को नही संभाल पा रहें हैं तो अभी इसे छोड़ दें ǀ अगर मूड हल्का करना चाहते हैं तो शाम
को किसी समारोह में भाग लें ǀ आध्यात्मिकता
और विश्वास पर फोकस करने से आपको सहायता मिलेगी ǀ
मीन दैनिक राशिफल
यह तो आप देख ही चुके की आकस्मिक प्रवृति पर
आधारित फैसले कई बार सही साबित नही हुए हैं,इसीलिए यह जरूरी है कि आप अपने फैसले तर्क की कसौटी पर कसकर ही करें ǀ ऐसा करना और भी जरूरी है क्योंकि कोई
ऐसा है जो आपका करीबी होते हुए भी आपके खिलाफ साजिश कर रहा है ǀअगर एक बार आप सोच समझकर कोई फैसला ले
लें तो उसे कार्यान्वित करने में हिचकिचाएं नही ǀ
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374