दबंग कर रहे गरीब ई रिक्शा वालो से वसूली
लखनऊ - लखनऊ में कइयों जगह चल रहा है अवैध ई-रिक्शा स्टेण्ड का खेल। ऐसे ही थाना विकास नगर क्षेत्र के टेढ़ीपुलिया पे ट्रैफिक पुलिस और विकास नगर थाने की पुलिस की मिली भगत से दबंग लोग चला रहे है ई रिक्शा स्टेण्ड। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्राधिकारी महानगर और SPTG को भी दी गयी मगर आज तक इन स्टेण्ड़ों पे कोई कार्यवाही नही हुई और जब थाने दारों से पूँछा जाता है इसके बारे में तो कहते है की उनकी जानकरी में नही है ये स्टेण्ड।
ट्रैफिक पुलिस से पूछों तो कहती है की हम लोगो को इस स्टेण्ड से कोई लेना देना नही है ये सब थाने का खेल है थाने वाले जाने।
सवाल अब ये है के जब पुलिस सब कुछ जानती है के अवैध ई रिक्शा स्टेण्ड बना कर वसूली दंबगई के दम पर कर रहै है तो उस पर कोई करवाही क्यों नही करती है।
रिपोर्ट - मो शाहिद खान
कोई टिप्पणी नहीं