होटल में पनप रहा जिस्मफरोस का धन्धा,पुलिस ने की छापेमारी
आगरा - फतेहपुरसीकरी पुलिस को हाईवे किनारे बने मंगलम होटल में सेक्स रैकेट
की सूचना मिल रही थी। बुधवार को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने मंगलम होटल में छापामार
कार्रवाई की।
पुलिस के छापे में युवक और युवतियां होटल से भागने l पुलिस
ने करीब एक दर्जन युवक युवती को आपत्तिजनक
स्थिति में पकड़ा। इनसे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट - प्रेम चौहान, आगरा
कोई टिप्पणी नहीं