तमाम प्रयास और वार्ता के बावजूद मांग पूरी न होने पर प्रतियोगी छात्र सोमवार को आयोग के सामने मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए। इससे आवागमन प्रभावित होने लगा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क खाली कराने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्का बल प्रयोग कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। फिलहाल छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
प्रतियोगी छात्रों की प्रमुख मांगे हैं-
प्रतियोगी पीसीएस 2024 प्रारंभिक और आरओ व एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र नाराज है। आरोप है कि आयोग की ओर से अंतिम परिणाम घोषित होने के बावजूद संशोधित आंसर की जारी नहीं की गई है।
प्रतियोगी पीसीएस 2024 प्रारंभिक और आरओ व एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र नाराज है। आरोप है कि आयोग की ओर से अंतिम परिणाम घोषित होने के बावजूद संशोधित आंसर की जारी नहीं की गई है।
सभी वर्गों का कट ऑफ और अभ्यर्थियों के प्राप्तांक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा हैष अलग-अलग भर्तियों में 15 गुना तक अभ्यर्थी प्री परीक्षा में सफल घोषित किए जाने की मांग है। प्रतियोगी छात्र अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए जाने की मांग कर रहे हैं।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374