Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UPSC छात्र हत्याकांड: एक साल पहले मां-बाप ने तोड़ा रिश्ता... अखबार में भी दिया इश्तेहार;

यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी अमृता चौहान से परिवार ने एक साल पहले वास्ता खत्म कर लिया था। बेटी की हरकतों से परिवार काफी परेशान था। इसलिए मां-बाप ने उससे दूरी बना ली थी।
कटघर थानाक्षेत्र के मिलक पंडित नगला निवासी राजवीर सिंह और उनकी पत्नी कामिनी शिक्षिक हैं। दंपती ने करीब एक साल पहले बेटी अमृता चौहान से संबंध खत्म कर लिए थे। पिता की ओर से इसकी सूचना अखबार में प्रकाशित कराई गई थी जिसमें बेटी के गलत संगत में पड़ने, विरोध करने पर उन्हें और भाई को धमकाने का जिक्र किया गया है। अमृता चौहान को मां-बाप ने आठ जुलाई को अपनी चल अचल संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था। अमृता का एक भाई दिल्ली और दूसरा मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अमृता ने बीएससी फॉरेंसिक साइंस करने के बाद बीएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया है।

Post a Comment

0 Comments