रायबरेली में हरिओम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उनके परिजनों से मुलाकात की और कहा कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और परिवार को न्याय दे।
सांसद राहुल गांधी ने चार अक्तूबर के हरिओम के पिता गंगादीन और भाई शिवओम से बात की थी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी परिवार से मुलाकात की थी। मामले में राजनीति गर्म हुई तो प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान को हरिओम की पत्नी संगीता और बेटी अन्नया से मिलने के लिए भेजा।शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी हरिओम के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने से किए फतेहपुर पहुंचे। शुरूआत में प्रशासन की तरफ से कुछ रोक लगाई गई। बाद में सांसद परिवार के सदस्यों से मिले। इस दौरान दीवार पर पोस्टर चस्पा दिखे। परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार से अपील की इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनके परिवार का सम्मान किया जाए। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा सरकार दलितों का सम्मान करे, परिवार के लोग बीमार हैं।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374