Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP: कोने में दुबके दो मासूमों के सामने मां का कत्ल, सिर पर हथौड़ी मार कर की हत्या;

उन्नाव के शुक्लागंज में दहेज के लिए पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त महिला के दो मासूम बच्चे कोने में दुबकर देख रहे थे। पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छह साल पहले उसकी आसीवन थाना इलाके के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से शादी हुई थी। बुधवार की सुबह राजेश घर के बरामदे में पत्नी सीमा के सिर पर एक के बाद एक हथौड़ी से पांच वार कर हत्याकर फरार हो गया। सीमा की बड़ी बहन उन्नाव के ईदगाह निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह जब मौके पर पहुंची, उस समय सीमा खून से लथपथ पड़ी थी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे पुलिस के सामने बोले, पापा ने पहले मां को पीटा फिर सिर पर हथौड़ी मार दी। मां जमीन पर गिर पड़ी और पापा उन्हें छोड़कर भाग गए। सीमा के पांच साल के बेटे सार्थक ने बताया कि मंगलवार देर रात पापा मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। 


Post a Comment

0 Comments