बुलंदशहर के नरसेना थाना इलाके के नित्यानंदपुर नंगली गांव में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुए डेढ़ वर्षीय मासूम माधव की हत्या कर दी गई। पड़ोसी अंकुश ने गला दबाकर मारने के बाद शव को घर में रखे एक संदूक में रजाई के अंदर छिपा दिया था।
किसी को शक न हो इसलिए मासूम के परिजनों के साथ तलाश में भी जुटा रहा।
माधव... ओ मेरे लाल! उनकी आवाज गांव की गलियों में पागलों की तरह भटकती रही। वे हर घर का दरवाजा खटखटाते, हर पड़ोसी से पूछते। इस दिल दहला देने वाली तलाश के दौरान एक चेहरा जो सबसे आगे था, वह था उनका पड़ोसी अंकुश। वह हर जगह उनके साथ था।रात अंधेरी और लंबी होती गई। जब पुलिस को संदेह हुआ और वे अंकुश के घर पहुंचे तो अंकुश ने बिना विरोध दरवाजा खोल दिया। फिर पुलिस की निगाहें घर के कोने में रखे एक पुराने भारी संदूक पर पड़ीं।
माधव... ओ मेरे लाल! उनकी आवाज गांव की गलियों में पागलों की तरह भटकती रही। वे हर घर का दरवाजा खटखटाते, हर पड़ोसी से पूछते। इस दिल दहला देने वाली तलाश के दौरान एक चेहरा जो सबसे आगे था, वह था उनका पड़ोसी अंकुश। वह हर जगह उनके साथ था।रात अंधेरी और लंबी होती गई। जब पुलिस को संदेह हुआ और वे अंकुश के घर पहुंचे तो अंकुश ने बिना विरोध दरवाजा खोल दिया। फिर पुलिस की निगाहें घर के कोने में रखे एक पुराने भारी संदूक पर पड़ीं।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374