Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP: मां…नाम भी ममता पर प्रेमी संग करवाई बेटे की हत्या, पहले 40-40 लाख की चार पॉलिसी करवाईं

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पुलिस ने खुलासा किया है कि मां ममता ने अपने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे बेटे की हत्या बीमा क्लेम के लालच में प्रेमी और उसके भाई से करवाई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्यारी मां फरार है।
वहीं, फरार मां की खोज में दबिश दे रही है। कानपुर-इटावा हाईवे पर डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहरामऊ के पास 27 अक्तूबर की सुबह अंगदपुर निवासी प्रदीप (23) का शव खून से लथपथ मिला था। वह आंद्रप्रदेश में रहकर नौकरी करता था और दिवाली पर घर आया था। इस मामले में प्रदीप के बाबा जगदीश नायारण ने पौत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया था।इस घटना के बाद पुलिस ने गांव के ऋषि कटियार व उसके भाई मयंक उर्फ ईशू पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस घटना के खुलासे के लिए छानबीन के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात को बरौर थानाध्यक्ष अमिता वर्मा ने टीम के साथ कुटरा मोड़ के पास अंगदपुर निवासी कार सवार ऋषि कटियार को घेर लिया। इसी बीच कार गड्ढे में फंस गई।

Post a Comment

0 Comments