Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP: अंजान कॉल पर 20 सेकंड से अधिक न करें बात...साइबर ठगी का ये है नया तरीका, OTP बिना ही खाता हो जाएगा खाली

 AGRA  साइबर ठगों के नए तरीके से आप हैरान रह जाएंगे। पुलिस ने बताया कि किसी भी अंजान कॉल पर 20 सेकंड से अधिक बात न करें। एक गलती आपके बैंक खाते को खाली करा सकती है। 
पीड़ित ने बताया कि 25 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। उस पर एक लड़की बात करने लगी। वह निजी जानकारी देकर परिचित की तरह बात कर रही थी। बातों में उलझाते हुए उसने कई मिनट तक बात की। शक होने पर काॅल काट दी। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से 6 बार में फ्लिपकार्ट पर 1.47 लाख का लेन-देन हुआ। यह वाराणसी के सुधीर चौधरी नाम की आईडी पर 18 कूपन के रूप में दिख रहा है। संवाद
अनजान कॉल पर 20 सेकंड से ज्यादा बात न करें
साइबर ठग त्योहारों पर ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। आपके मोबाइल पर कॉल कर देर तक बने रहने के लिए लुभवाने ऑफर देते हैं। एपीके फाइल भेजकर क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments