Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Raebareli News: डॉक्टरों की मनमानी जारी, मरीजों को थमा रहे पर्चियां


रायबरेली। जिला अस्पताल के चिकित्सक खुलेआम मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। अपर निदेशक की फटकार के बाद बीते शनिवार को सीएमएस ने डॉक्टरों को सामूहिक नोटिस जारी कर मरीजों को बाहर से दवाएं व जांच न लिखने के आदेश दिए। इसके बाद भी डॉक्टरों की मनमानी जारी है। मंगलवार को ओपीडी में चिकित्सकों ने मरीजों को बाहर से दवाएं लेने की पर्ची थमाई।
इस पर सीएमएस ने सभी डॉक्टरों को नोटिस देकर मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखने के आदेश दिए। कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सीएमएस के नोटिस को ताक पर रखकर मंगलवार को ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने के लिए पर्चियां लिखीं। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि सीएमएस को बाहर की दवाएं व जांच बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। मनमानी करने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस से जवाब मांगा गया है।

Post a Comment

0 Comments