Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Bihar News: सिवान में योगी की गरज, बोले- “जैसा नाम वैसा ही काम, बिहार में इस बार एनडीए ही आएगा”

सीवान के रघुनाथपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में राजद और लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कर रही है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।
लगभग 21 मिनट के भाषण की शुरुआत योगी ने भोजपुरी में करते हुए की। उन्होंने भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और महेंद्रनाथ पांडेय का नाम लेकर सिवान की धरती को नमन किया। बिहार की गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि यह धरती “त्याग, कर्म, शक्ति और शांति” की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार को लगातार विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है।अपने भाषण में योगी ने राजद का छह बार, कांग्रेस का दो बार और जंगलराज का दो बार उल्लेख किया। बिना नाम लिए उन्होंने शहाबुद्दीन और ओसामा पर कटाक्ष किया। कहा – “जैसा नाम है, वैसा ही काम भी है”। उन्होंने सिवान के तेजाब कांड की याद दिलाते हुए कहा कि जनता अब अपराध की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति चाहती है।

Post a Comment

0 Comments