फूलपुर थाना क्षेत्र के गुलचपा गांव में एक नाबालिक युवक की चेहरे को ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। बुधवार सुबह उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो खलबली मच गई।
फूलपुर थाना क्षेत्र के गुलचपा (धुर्रवा) गांव में पट्टीराम माईनर नहर में बुधवार की सुबह करीब 16 वर्षीय किशोर का शव मिला तो खलबली मच गई। पुलिस के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मयफोर्स पहुंचे कोतवाल फूलपुर प्रवीण कुमार गौतम ने नहर से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है।सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक की शिनाख्त फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत कनौजा गांव निवासी मोहम्मद हसनैन (16) पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई। घटना से घर में कोहरा मच गया है। उधर फूलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हसनैन दो भाई और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। गांव के ही परिषदीय विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता मुंबई में रहकर सैलून का काम करते हैं।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374