Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Mumbai: वेबसाइट से ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला, शरद गुट के MLA रोहित पवार के खुलासे पर केस दर्ज

एनसीपी-एसपी गुट के विधायक रोहित पवार की तरफ से एक वेबसाइट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाने के खुलासे पर कार्रवाई की गई है। मुंबई साइबर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, झूठी जानकारी फैलाने जैसी धाराओं के साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधान भी लगाए गए हैं।
रोहित पवार ने 16 अक्तूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया था कि कैसे एक वेबसाइट पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और उनका इस्तेमाल फर्जी वोटरों को जोड़ने में किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया था कि यह तरीका चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है और बड़े पैमाने पर धांधली का संकेत देता है।वहीं पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी वेबसाइट किसने बनाई, और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया गया। फिलहाल मामले की जांच साइबर पुलिस द्वारा जारी है।

Post a Comment

0 Comments