जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में शोक है। रविवार को ही संदीप अपने घर आए थे लेकिन मंगलवार को उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
मुख्यमंत्री ने न्याय का पूरा भरोसा दिया। इसके बाद बंद कमरे में सीएम ने संदीप की पत्नी संतोष व अन्य परिजनों से बातचीत की। डीसी को बुलाकर कानून के दायरे में जांच करने व पोस्टमार्टम कराने की कहकर चले गए।सीएम के आश्वासन के बाद भी परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा गांव में आए। परिजनों से दो दौर की बातचीत की। एसडीएम आशीष व एएसपी शशि शेखर भी साथ रहे। देर रात तक परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुआ।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374