अलीगढ़ में दर्दनाक हादसे के बाद एकत्रित हुई ग्रामीणों की भीड़ को देख आग की लपटों से घिरा कैंटर चालक राजेश खुद को बचाने के लिए गुहार लगाता रहा। वह एक ही रट लगाए हुए था कि उसे भी खींच लो। उसके छोटे-छोटे बच्चे इंतजार कर रहे हैं। मगर शुरुआती कोशिश के बाद आग की लपटों से ग्रामीण पीछे हट गए। कुछ देर बाद आग में घिरे राजेश की आवाज भी दम तोड़ती चली गई। जब दोनों वाहनों में आग लगी तो पहले ग्रामीणों ने कार चालक सुमित को तो बाहर खींच लिया। बाद में कैंटर चालक एटा निवासी राजेश को खींचने के लिए जब ग्रामीण बढ़े तो उन्होंने कुछ देर तो प्रयास किया। मगर उसके पांव फंसे होने पर जब सफल नहीं हुए व आग की लपटें उठने लगीं तो ग्रामीण पीछे हट गए।
इसके बाद राजेश अपनी गरीबी, बच्चों और परिवार की दुहाई देकर खुद को बचाने की गुहार लगाता रह गया। मगर बेबस ग्रामीण भी उसकी दर्द भरी चीख-पुकार सुनकर कुछ नहीं कर सके। कुछ देर तक तो राजेश की चीख सुनाई दी। मगर बाद में उसकी आवाजा आना भी बंद हो गई। इससे ग्रामीणो ने मान लिया कि उसकी भी मृत्य हो गई।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374