Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

रूस - यूक्रेन जंग के लिए बाइडन जिम्मेदार - ट्रंप

DESK : रूस-यूक्रेने के बीच जारी संघर्ष पर विराम लगाने की कवायदों के क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक की। 

इस दौरान कई यूरोपीय नेता भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान के जरिए बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी ये जंग जल्द ही समाप्त होगी। पुतिन भी इसे जारी रखना नहीं चाहते। 

जेलेंस्की भी इस पर विराम लगाना चाहते हैं। पूरा विश्व ही जंग से ऊब गया है। जल्द ही शांति स्थापित होगी, युद्ध थमेगा। आगे बोलते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि हालांकि ये कब होगा पता नहीं। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इन दोनों देशों बीच जंग के लिए बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही अब त्रिपक्षीय वार्ता के संकेत दिए। 

Post a Comment

0 Comments