Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

लखनऊ : इंडियन ऑयल के टैंकर से तेल चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार | INA NEWS

IOC के टैंकर से तेल चुरा कर मिला देते थे 200 लीटर एथनॉल 
- STF इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

रिपोर्ट : उदय सिंह यादव - संपादक 

लखनऊ :  टैंकरों से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का यूपी की एसटीएफ टीम ने भंडाफोड़ किया है, मंगलवार को आईओसी के टैंकरों से तेल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया तो इसका पता चला कि यह गिरोह तेल कंपनियों के टैंकर से 200 लीटर तक पेट्रोल चुराकर उसकी जगह एथनॉल मिला देता था।

इस धोखाधड़ी से तेल कंपनियों को तो नुकसान होता ही है, आम उपभोक्ता की गाड़ी के महत्वपूर्ण पुजें भी खराब हो सकते हैं और उन्हें हजारों रुपये का चूना लग सकता है। प्रमुख कार वर्कशॉप के मैकेनिकों के अनुसार मिलावटी ईंधन से एक गाड़ी को कम से कम ₹5,000 से ₹15,000 तक का नुकसान हो सकता है।

एसटीएफ ने किसान पथ किनारे सैरपुर इलाके के लोधामऊ गांव के बाग से सोमवार देर आईओसी के टैंकर से आयल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

गिरोह का सरगना रामू यादव जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका है। गिरोह एक टैंकर से 12 मिनट में 800 लीटर आयल चोरी कर लेता था, यह गिरोह आयल चोरी करने के लिए डीजी लॉक तोड़ने के बजाय टैंकर के ऊपर लगी ट्रे को बेल्चे से उठाकर उसमें ईंट फंसा देता। 

इसके बाद मोटर फिलर मशीन लगाकर आयल चोरी करता था। टैंकर से चोरी किए ‌गए डीजल और पेट्रोल की भरपाई के लिए गिरोह उसमें उतना ही एथनॉल मिला देता था। इस बीच अगर मालिक का फोन आता तो उसे टावर पंचर होनी की बात कहकर चकमा देता

एसटीएफ ने ये सामान भी बरामद किए

गिरोह के पास से नौ इम एथेनॉल (प्रत्येक इम 200 लीटर), तीन इम पेट्रोल (प्रत्येक में 200 लीटर), एक इम एथेनॉल मिक्स पेट्रोल (200 लीटर), एक इम पेट्रोल (100 लीटर), टैंकर एक (15000 लीटर पेट्रोल व 5000 लीटर डीजल), एक महिंद्रा पिकअप डाला, एक लोडर, एक मारुति वैन, दो पाइप आयल निकालने के लिए, दो मोटर फिलर मशीन, एक जनरेटर, पांच मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, इंडियन ऑयल के टैक्स इनवाइस व बिल्टी, 4770 रुपये।

अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना सैरपुर के लोधमऊ का रहने वाला रामू यादव, लखीमपुर खीरी का सुजीत कुमार, मड़ियांव का रिंकू सिंह, बाराबंकी देवा का मो. दीनू, आईआईएम रोड का सुखबीर कुमार है।

ASP के अनुसार बीते कुछ दिनों से चोरी करने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी के निर्देशना में टीम लगाई गई, इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात लोधमऊ गांव के बाग में छापेमारी की। जनरेटर से बिजली की सप्लाई देकर बाग में इलेक्ट्रिक मोटर फिलर मशीन के जरिए से टैंकर से आयल निकाला जा रहा था जिसे मौके से पकड़ लिया गया है

Post a Comment

0 Comments