Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP : प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव - INA NEWS TV

प्रयागराज  : दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के भारी ट्रैफिक को देखते हुए प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। प्रयागराज से सुबह हिंडन के लिए और शाम को हिंडन से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस विमान सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद के साथ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सांसद प्रवीण पटेल ने बताया, हिंडन एयरपोर्ट से प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरू करने के मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री से वार्ता की जाएगी। हिंडन के लिए विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया, विमानन कंपनी इंडिगो और अकासा एयर से भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से समन्वय कर इन उड़ान सेवाओं को शुरू करने के लिए कहा गया है। वर्तमान में दिल्ली के लिए इंडिगो की एक नियमित और एलाइंस एयर की सप्ताह में पांच दिन उड़ान संचालित है।

Post a Comment

0 Comments