रिपोर्ट : उदय सिंह यादव : लखनऊ
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ साल 2022 में कुंडा से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यदाव मुश्किलों में फंसता हुए नजर आ रहा है.
प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन ने गुलशन यादव के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत गुलशन यादव को गैंगलीडर घोषित किया गया है. प्रशासन ने उसकी 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है
एक समय पहले राजा भैया के सबसे खास और भरोसेमंद माने जाने वाले गुलशन यादव पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है.
जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने आदेश जारी किया है. इसके तहत गुलशन यादव की लग्जरी गाड़ी और आवासीय जमीन समेत कुल 7,00,15,502.33 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की जाएगी.
वहीं सपा के कुछ नेताओं के अनुसार गुलशन पर यह कार्रवाई राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने पर रघुराज प्रताप सिंह के इशारे पर की गई है
INA NEWS TV DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374