रायबरेली : रायबरेली में BJP जिलाध्यक्ष की कमान एक बार फिर से बुद्धीलाल पासी को सौंप दी है। पार्टी ने लगातार दूसरी बार दलित चेहरे पर दांव लगाया है। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी मिशन 2027 के लिए बुद्धीलाल पासी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की गई है।
पार्टी को उम्मीद है कि बुद्धीलाल पासी के दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने से पासी और दलित वोट बैंक पर पकड़ मजबूत होगी।
पिछले दो माह से भाजपा जिलाध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मी तेज थी। कयास लग रहे थे कि पार्टी बदलाव कर सकती है और किसी पिछड़े चेहरे पर दांव लगा सकती हैं, लेकिन रणनीतिकारों ने सारे कयासों से इतर बुद्धीलाल पासी को ही जिलाध्यक्ष के लिए उपयुक्त माना।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374