Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बरेली : दानिया खान ने CM योगी से लगाई बचाने की गुहार | INA NEWS TV

बरेली : दानिया खान ने सीएम योगी से लगाई बचाने की गुहार | INA NEWS TV

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से प्रेमी हर्षित यादव के साथ लापता दानिया खान ने शादी कर ली है। उसने प्रेमी हर्षित के साथ शादी के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके इसका प्रमाण दिया है। इसके साथ ही दानिया खान ने सीएम योगी और एसएसपी बरेली को वीडियो टैग कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने अपने परिवार के लोगों और पुलिस से खतरा जताया है। 

उसने बताया है कि उसके घरवालों ने हर्षित के खिलाफ उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया है जो बिल्कुल गलत है। वह बालिग है अपनी इच्छा से हर्षित के साथ आकर शादी कर ली है। दानिया ने अपने पिता से भी अपहरण का मुकदमा वापस लेने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments