जानकारी के अनुसार पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्नापुरा (सेरब) में त्रयोदशी संस्कार में शामिल होकर शुक्रवार की देर शाम को टेंपो में सवार यात्री बटेश्वर के लिए अपने घर गांव वापस लौट रहे थे। तभी तभी पिनाहट भदरौली मार्ग पर गांव कल्याणपुरा के पास खाद यूरिया से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने टेंपो को चपेट में लेकर टक्कर मार दी,
जिसमें टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खाई में पलट गया और उसमें सवार बैकुंठ 32 वर्ष पत्नी दुलारे, गंगा देवी 30 वर्ष पत्नी शिवदत्त निवासी गुढ़ा, भूरी 28 वर्ष पत्नी रमेश, सर्वेश 27 वर्ष पत्नी बबलू, कुसमा देवी 38 वर्ष पत्नी मेघ सिंह, बबीता 22 वर्ष पत्नी मुकेश, विश्राम 23 वर्ष पुत्र पोप सिंह,अरुण 15 वर्ष पुत्र मटरे,कृष्ण पुत्र बबलू निवासीगण गांव बटेश्वर गंभीर घायल हो गए।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374