बिहार पीसीएस में पेपर लीक विवाद ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की चिंता भी बढ़ा दी है।
यूपी पीसीएस की परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। हालांकि, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। लेकिन, इस बार परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जा रही है, ऐसे में पेपरों की सुरक्षा को लेकर चुनौती बढ़ी है।
11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी ने 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को स्थगित कर दिया था। भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल रोक के मद्देनजर शासन ने 19 जून 2024 को नई गाइडलाइन जारी की, जिसमें कई नए प्रावधान शामिल किए गए।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374