संवाददाता (दिल्ली): देश की राजधानी दिल्ली में इस समय बारिश की वजह से जनता को बहुत समस्या हो रही है।इस मुद्दे पर शिवसेना(शिंदे गुट) के दिल्ली के प्रभारी व सर्वे शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने कहा है कि बारिश की वजह से नाले व गटर भर रहे हैं जिसकी वजह से लोगों की मौतें हो रही है लेकिन इतने गंभीर मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार के नेता राजनीति कर रहे हैं।
केजरीवाल के जेल में रहने से निचले नेता व अधिकारी मनमानी कर रहे हैं जिसका भुगतान आम जनता को करना पड रहा है। सेठी ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के पास तमाम मुद्दे हैं जिस पर राजनीति की जा सकती है लेकिन जो लोग अप्राकृतिक तरह से अपनी जान गंवा रहे हैं,कम से कम उन लोगों पर राजनीति न करते काम किया जा सकता है।
सेठी ने यह भी कहा कि बीते दिनों दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी उसके बावजूद शासन-प्रशासन ने सीख नही ली।इस घटना के बाद भी बारिश से लोगों का मरना जारी है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है।सरकार व प्रशासन को यहां जागरुक होने की बेहद सख्त जरुरत है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374