गजरौला में हाईवे की सर्विस रोड पर बाइकों की भिड़ंत में बृहस्पतिवार की रात एक बजे मुरादाबाद के बंगला गांव निवासी पंकज (30) और बिलारी के पालनपुर गांव के सोनू राघव (27) की मौत हो गई। पंकज बाइक पर सवार होकर ब्रजघाट कांवड़ लेने जा रहे थे, जबकि सोनू राघव कांवड़ लेकर लौट रहे थे।
दोनों की बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं थीं। दोनों को मुरादाबाद के टीएमयू में रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी पंकज बाइक से ब्रजघाट कांवड़ लेने जा रहे थे।
मुरादाबाद के ही बिलारी थाना क्षेत्र के गांव पालनपुर निवासी सोनू राघव कांवड़ लेकर लौट रहे थे। वह भी बाइक पर सवार थे। दोनों चौपला चौकी क्षेत्र में दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों की सर्विस लेन पर पहुंचे थे। तभी बसंत होटल के पास उनकी बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही चौपला चौकी पुलिसकर्मी मौके पर गए। घायलों को तुरंत निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर हालत गंभीर होने के कारण दोनों को मुरादाबाद के टीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया।
जहां पर दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रात में ही दोनों के शव मोर्चरी पर रखवाए। शुक्रवार सुबह दोनों शवों का मुरादाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374