Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

रायबरेली -रखवाली कर रहे चौकीदार की निर्ममता से हत्या, रस्सी से बंधा मिला शव

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभी गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन टंकी की रखवाली करने वाले चौकीदार की बीती रात हत्या कर दी गई। चौकीदार का शव रस्सी से बंधा मिला साथ ही शरीर पर घाव मिले हैं। मौक पर पहुंचे सीओ ने जांच की।

कुंभी गांव में दो साल से पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। इसे लेकर दो चौकीदार भी नियुक्त किए गए हैं। एक की डयूटी दिन में और दूसरे की रात में होती है। रविवार को दिन में बैंती के ही शीतला ड्यूटी पर थे। वहीं, शाम लगभग 6 बजे से बैंती निवासी शिव किशोर (54) पुत्र तुलसी जायसवाल ड्यूटी पर आ गए थे। रविवार की रात को शिव किशोर की हत्या कर दी गई। शिव किशोर का शव कार्यालय के सामने पड़े तखत पर पड़ा मिला। शव नारियल की रस्सी से बंधा था।

आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। सोमवार सुबह लोगों ने शिव किशोर का शव औंधे मुंह पड़ा देखा। सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। सीओ यादवेंद्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच करने के बाद परिजनों के बयान लिए। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं साथ ही शरीर से खून भी बह रहा था।


दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे थे और बाकी शरीर में रस्सी बंधी थी। सीओ यादवेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह मालूम हो सकेगी। हत्या किस कारण की गई इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
 


 

Post a Comment

0 Comments