Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए अधिसूचना आज - INA NEWS

देश में लोकसभा चुनाव अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। आखिरी और सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी।

मतदान के लिए किया जागरूक

भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, "एक अनूठी मतदाता जागरूकता पहल में, चेन्नई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाते हुए नीलांकरई में 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया।"

तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए अधिसूचना आज
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी। इस चरण में मतदान 7 मई को होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकेगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी। 

मध्य प्रदेश में बैतूल के स्थगित चुनाव की अधिसूचना अलग से जारी होगी। इस चरण में, असम की 14, उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और मध्य प्रदेश की आठ सीटें शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments