Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Prayagraj : नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग टोंस नदी में समाए - INA NEWS

Prayagraj : कौंधियारा इलाके कोहंड़ार घाट पर टोंस नदी में मछली मारने गए लोगों की नाव पलट गई। नाव में सवार चार लोग डूबने लगे। तीन लोगों को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन एक युवक का पता नहीं चला। उसकी खोजबीन की जा रही है। 

घटना से परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन में जुट गई है।

कोहड़ार क्षेत्र के मई गांव के नाविक मछली मारने नदी में सुबह नौ बजे के करीब गए थे। नाव पर एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। मछली मारते समय नाव अचानक बीच नदी में डूब गई। जिससे चारों नदी में समा गए। तीन लोगों को तो किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मई खुर्द गांव के राममूरत (50) पुत्र रामकरन का पता नहीं चला। संतोष पुत्र रामकरन, उदल निवासी दुमदुमा थाना हंडिया और बबलू निवासी शंकरगढ़ को बचा लिया गया।  

Post a Comment

0 Comments