Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

प्रयागराज : मौसम ने विमान और ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक - INA NEWS

प्रयागराज : देर रात पड़ रहे कोहरे की वजह से प्रयागराज आने वाले विमानों और ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ना शुरू हो गया है। सोमवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर सभी विमान विलंब से पहुंचे। कमोवेश यही स्थिति प्रयागराज जंक्शन की भी रही। जंक्शन पर तमाम ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। इस वजह से यात्रियों को भी परेशानी हुई। प्रयागराज एयरपोर्ट पर दृश्यता ठीक न होने की वजह से विमानों का आवागमन सुबह 11.30 के बाद ही शुरू हो सका।

लगातार चौथे दिन बंगलुरू उड़ान यहां समय से नहीं पहुंची। बंगलुरू-प्रयागराज उड़ान 10.40 की जगह 12.45 बजे यहां आई। बाद में इसकी प्रयागराज से रवानगी सुबह 11.10 की जगह दोपहर 1.16 बजे हुई। प्रयागराज-देहरादून 12 बजे की जगह यहां से दिन सवा बजे एवं इसकी वापसी शाम 4.05 बजे की जगह 5.35 बजे हुई। दिल्ली उड़ान दोपहर 3.05 की जगह शाम 4.50 बजे गई।

इसके पूर्व दिल्ली-प्रयागराज विमान का आगमन यहां 2.35 की जगह 4.25 बजे हुआ। उधर भुवनेश्वर-प्रयागराज एक घंटे की देरी से दोपहर 12.35 बजे यहां आई। इस विमान की वापसी शाम 4.25 की जगह शाम 5.50 बजे हुई। सुबह लखनऊ उड़ान भी आधे घंटे की देरी 11.45 बजे पहुंची। वहीं मुंबई और भुवनेश्वर उड़ान भी दोनों ओर से विलंबित रहीं। वहीं दूसरी ओर कोहरे की वजह से दिल्ली रूट की तमाम ट्रेनें सोमवार की सुबह विलंब से जंक्शन पहुंची।

सुबह 10 बजे पहुंची प्रयागराज

प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह दस बजे के बाद पहुंच सकी। इसी तरह रीवा एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से पहुंची। 12404 बीकानेर प्रयागराज 4.20 घंटे, 14114 देहरादून -सूबेदारगंज 3.20 घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3.45 घंटे, 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12582 नई दिल्ली -बनारस सुपरफास्ट 3.50 घंटे, 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत 1.10 घंटे, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 2.45घंटे, 22438 आनंद विहार प्रयागराज हमसफर 4.00 घंटे, 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी 3.30 घंटे, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 3.40 घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची।

11 घंटे की देरी से आई डा. अंबेडकरनगर-प्रयागराज एक्सप्रेस

इंदौर, उज्जैन होकर प्रयागराज जंक्शन आने वाली डा. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस सोमवार को 11 घंटे की देरी से शाम पांच बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच सकी। इसके यहां आने का समय सुबह छह बजे है। समय से न आ पाने की वजह से गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को रीशेड्यूल कर दिया गया। दोपहर 3.20 की जगह इसे रात 10.20 बजे रवाना किए जाने की तैयारी की गई।

Post a Comment

0 Comments