Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 500 और 2000 के नोट - INA NEWS

UP :  गुरुजी... ज्यादा नहीं लिखा, भविष्य मत खराब कीजिएगा, ये मिठाई के पैसे हैं...। यह बातें यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में लिखी मिलीं। ऐसी मनुहार से यूपी बोर्ड मूल्यांकन कर रहे परीक्षक भी हैरान ओर परेशान हैं। सात दिनों के मूल्यांकन में अब तक 15 हजार रुपये की राशि मिल चुकी है।

100 से लेकर 500 और 2000 के नोट शामिल हैं। सबसे ज्यादा धनराशि कठिन विषयों भौतिक विज्ञान, गणित व रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं में मिल चुकी है। जिले में मूल्यांकन को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं, इंटर के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज और पीएन राजकीय इंटर कॉलेज में जांची जा रही हैं।

इंटरमीडिएट के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचते समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब परीक्षकों को परीक्षा में पास करने के लिए हरे, गुलाबी, नीले व नारंगी नोट मिलने लगे। नोट मिलने से कुछ परीक्षक चौंक गए तो कुछ की हंसी छूट गई। मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने आपस में चर्चा भी की। कुछ ने फेल न करने की गुहार के साथ पैसे से मिठाई खरीदने की बात भी लिखी है।

1623 परीक्षकों ने जांची 49,457 उत्तर पुस्तिकाएं
शनिवार को 1623 परीक्षकों ने 49,457 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में 13,823 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 284 परीक्षकों ने किया। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में 9977 कॉपियों की जांच 253 परीक्षकों ने की। महाबोधी इंटर कॉलेज में 22,111 कॉपियों की जांच 476 परीक्षकों ने की। भारतीय शिक्षा मंदिर में 3546 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 610 परीक्षकों ने की। शनिवार को चारों केंद्रों पर 949 परीक्षक अनुपस्थित रहे। 44 उप प्रधान परीक्षक गैर हाजिर रहे।

Post a Comment

0 Comments