Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आज लखनऊ में होगी साइबर क्राइम और डिजिटल इकनॉमी पर चर्चा

लखनऊ : आज से तीन दिन के लिए लखनऊ जी20 देशों के मेहमानों की अगवानी करेगा। डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक में इस दौरान विभिन्न देशों के 143 प्रतिनिधि शामिल होंगे। जी20 समूह देशों के अलावा नौ आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। 


इसमें साइबर क्राइम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल शिक्षा पर अलग-अलग समूह के साथ सत्र रहेंगे। इसमें भारत के हुए कामों को जहां प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं भविष्य की रणनीति पर भी इस दौरान चर्चा होगी। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह शामिल होंगे।

रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन और डीडब्ल्यूईजी की बैठक के आयोजन स्थल होटल सेंट्रम, सुशांत गोल्फ सिटी में आयोजित प्रेसवार्ता में इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (मैती) के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने बताया कि जी20 देशों के समूह का महत्व इसी से समझा जा सकता है कि दुनिया का करीब 75 फीसदी कारोबार, 85 फीसदी जीडीपी और दो तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व यहां से है। डिजिटल लेनदेश बढ़ने पर इन देशों ने 2017 में पहली बार डिजिटल इकोनॉमी टास्क फ ोर्स बनाया। यही संगठन बाद में डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप बना। 11 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकॉनमी 2025 तक 23 ट्रिलियन की हो चुकी होगी। इसलिए भी इस दिशा में काम करना जरूरी है।
अल्केश शर्मा का कहना है कि लखनऊ में आयोजन के समय हम तीन प्राथमिकताओं पर सत्र आयोजित करेंगे। इसमें पहली डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि हमने यूपीआई के जरिए दुनिया कुल डिजिटल लेनदेन के 45 फीसदी को भारत में किया है। सबसे अधिक यूपीआई ट्रांजेक्शन भारत में होते हैं। इसके अलावा कोविड के समय को-विन पोर्टल, दीक्षा पोर्टल की सफलता किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि दुनिया का भरोसा भारत में इस सेक्टर में बढ़ा है।

यह ऐसा सेक्टर है जोकि सबसे अधिक मौका स्टार्टअप विकसित होने का देता है। दूसरी प्राथमिकता साइबर सिक्युरिटी है। ऐसा डिजिटल लेनदेन या डिजिटल प्लेटफार्म उपयोग करने के समय बुजुर्ग, बच्चों के साथ ठगी होने से रोकना है। 

तीसरी प्राथमिकता डिजिटल स्किलिंग की रहेगी। इस दिशा में हमने फ्यूचर प्राइम स्किल प्लेटफ ार्म जैसे माध्यमों से बड़ा काम किया। इस प्लेटफार्म से करीब एक करोड़ पंजीकरण हुए और युवाओं ने काफी ऑनलाइन कंटेंट का उपयोग कर खुद को प्रशिक्षित मौजूदा इंडस्ट्री जरूरतों के लिए किया।

Post a Comment

0 Comments