NEW DELHI : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का कारनामा पूरी दुनिया में जगजाहिर है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजी की टॉप 5 की लिस्ट में यह दोनों ही सिर्फ तेज गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। बाकी सभी स्पिनर्स हैं। अब इस इंग्लिश जोड़ी ने एक और कमाल कर दिखाया है और एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों की जोड़ी ने 1000 टेस्ट विकेट अपने नाम कर लिए हैं। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी दुनिया की एक जोड़ी ऐसा कारनामा कर चुकी है।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड के 325 के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19 रन पीछे रह गई। न्यूजीलैंड की इस पारी में नील वैग्नर का विकेट लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह इतिहास रचा और उनकी व एंडरसन की जोड़े के साथ में खेलते हुए 1000 विकेट भी पूरे हुए। इसके बाद एंडरसन ने टॉम ब्लंडल को आउट किया और ग्लेन मैक्ग्रा व शेन वॉर्न की जोड़ी के 1001 विकेटों की बराबरी कर ली।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374