Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सख्त पहरे में 18 दिसंबर को होगी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा, कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह

उत्तराखंड  : प्रदेश में 18 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा सख्त पहरे में होगी। इसके लिए पुलिस, प्रशासन और आयोग ने विशेष रणनीति बनाई है। सभी जिलों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। हर संदिग्ध के साथ ही कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह रखी जा रही है।

पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को करानी थी। इस बीच वहां कई भर्तियों के पेपर लीक हो गए। सरकार ने इस भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी। आयोग अपनी सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली पीसीएस परीक्षा की तरह पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराएगा। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के निर्देशों पर इस परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के सफल आयोजन को संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

हर जिले में नोडल अधिकारी
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हर जिले के जिलाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वह पुलिस कप्तान के साथ मिलकर परीक्षा की व्यवस्थाएं देखेंगे। इसके लिए हर जिले में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments