Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मंत्री इरशाद खान ने दिया इस्तीफा

लखनऊ : सपा सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इरशाद खान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
इरशाद खान ने कहा कि मुसलमान हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ रहा है लेकिन उसे सत्ता और संगठन में भागीदारी नहीं मिल पाई। समाजवादी पार्टी चुनाव हारने के बाद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए नए सिरे से लामबंदी की जाएगी।
उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। मालूम हो कि इरशाद खान सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी लोगों में से हैं। पिछले दिनों इरशाद के घर आयोजित शादी समारोह में भी अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया था।

उधर, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेश यादव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अमरेश यादव ने पद के साथ प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है।

Post a Comment

0 Comments