Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन

  • जसवंत नगर क्षेत्र के पड़रपुरा गांव में कृभको द्वारा आयोजित खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जसवंत नगर - जसवंत नगर क्षेत्र के पड़रपुरा गांव में कृभको द्वारा आयोजित खेत दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत के किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने कहा किसान मृदा परीक्षण अवश्य कराएं जो सरकार की ओर से नि:शुल्क है। कृषि विभाग से जुड़े कर विभिन्न अनुदानित योजनाओं का भी लाभ उठाए।

उन्होंने कहा कि बीज रसायनों स्प्रेयर रोडावेटर सुपर सीडर ट्रैक्टर के अलावा बीज यंत्रों संयंत्रों पर अनुदान सहायता उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कृषि स्नातकों को तीन लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगारी बनाया जा रहा है। मिनी राइस मिल आटा चक्की लगाने पर तीन लाख, मिनी गोदाम बनाने के लिए ढाई से तीन लाख की अनुदान सहायता उपलब्ध है। इसी प्रकार सामूहिक फार्म मशीनरी बैंक पर 15 लाख में 12 लाख रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध है।

        मृदा वैज्ञानिक आरके त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को बायो फर्टिलाइजर सीमित मात्रा में प्रयोग करना चाहिए तथा कम खरपतवार वाली फसलें लगानी चाहिए। किसानों को बड़ी फसल उत्पादन से पहले कुछ कुछ थोड़ी फसल में ट्रायल कर लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो और पैदावार बेहतर हो सके। आरएसएस के जिला संघ संचालक राम नरेश शर्मा ने कहा कि किसान वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर खेती करें तथा संतुलित मात्रा में हरी व जैविक खादों का प्रयोग करें।

कार्यक्रम को कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी नरेंद्र सिंह व कृभको सेवा केंद्र के प्रभारी अमित यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर मौजूद सैकड़ा पर लोगों को जिंक सल्फेट के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान प्रधान बृजेंद्र सिंह के अलावा जगदीश सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, बालक राम, शिवचरन, दलवीर सिंह, तुलसीराम, अर्जुन सिंह यादव, बृजेश यादव, रवि, श्रीनिवास, सत्येंद्र, राजेश, अनिल इत्यादि किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


रिपोर्ट  :- पंकज राठौर, जसबन्तनगर, इटावा

Post a Comment

0 Comments