Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

यूपी : प्रदेश के 33 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त

यूपी: प्रदेश के 33 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, बीते 24 घंटों में सिर्फ आठ संक्रमित मिले

Lucknow : लगातार कोशिशों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच यूपी में जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।

आज 33 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 20 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 294 सैम्पल की टेस्टिंग में 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 07 जिलों में मात्र 08 नए संक्रमित मरीज पाए गए।

इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। बुधवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों संग बैठक मेंराज्य के हालात पर चर्चा की और निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 159 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 749 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। अब तक 07 करोड़ 83 लाख 43 हजार 284 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

Post a Comment

0 Comments