Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जालौन - में कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त

रिपोर्टर - वेदप्रकाश  संवाददाता  - जालौन

 माधौगढ़ जालौन -  पूरा देश कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है, आए दिन लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए शासन प्रशासन नई - नई पहल कर उसे रोकने का प्रयास कर रहा है । वही कोविड की  तीसरी लहर को देखते हुए रविवार को  माधौगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में अब छोटे बच्चों  में संक्रमण न फैले एक नई टीम गठित की गई ।  जिम्मेदारी सौपते हुई दिशा निर्देश दिए गए एवं  एक  बैठक भी आहुति की गई ।  जिसमें  क्षेत्रीय  विधायक मूलचंद निरंजन मुख्य अतिथि रहे । 


क्षेत्रीय विधायक  का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि  तीसरी लहर से बचने के लिए  सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है । जिसमें 0 पॉइंट से बच्चों को 12 साल तक के बच्चों को किट उपलब्ध कराई जाएगी ।  जिसमें 0 से 1वर्ष, से 5 वर्ष, से 12 वर्ष के बच्चों में कोरोना  संक्रमण  ना फैले । उन्हें कोविड किट वितरित किए जाने के दिशा निर्देश भी दिए । कार्यक्रम में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों , नव निर्वाचित प्रधानों , आशा बहुओं , आंगनबाड़ियों एवं अन्य जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए गए कि कोई भी बच्चा  संक्रमित न होने पाए ऐसा प्रयास करें । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय  विधायक मूलचन्द निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया । इस मौके पर डा रामेन्द्र पचौरी ,  रमन चौधरी एवं स्टाफ नर्स उमा प्रजापति के साथ  विभाग के सदस्यों में संदीप दिवाकर , राजेश कुमार ,  ललित कुमार , महेश पतराही विधायक प्रतिनिधि  ,अमित बादल मंडल अध्यक्ष बंगरा , रामू मिझौना उपस्थित रहे । आपको बता दें कि  अभी  कोविड किटें मुख्यत ग्राम पंचायत बिरिया,  कैलोर , धरमरपुरा , सुल्तानपुरा एवं जमरेही ब्लाक की  सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों को किटें देकर कहा वहीं निर्देश  दिए गये   कि जीरो पॉइंट से 12 साल तक के बच्चों को किट वितरण करें ।  आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,आशा बहू सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को ग्राम प्रधानों से कहा गया कि हमें कोरोना को हराना है , तो हम सभी लोगों को मिलकर इस की लड़ाई लड़नी पड़ेगी । सभी ग्राम पंचायत वासियों व क्षेत्रवासियोंको समझा-बुझाकर बताना कि वैक्सीन ही एक हमारे पास ऐसा हथियार है जो कोविड-19 के दौर में कोरोना का हराने में हमारी मदद करेगा । सचिव , प्रधान और अन्य ग्राम पंचायतों को किटे उपलब्ध कराई गई ।वही कार्यक्रम का तक सफल संचालन सुशील पाराशर ने किया ।




Post a Comment

0 Comments