Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सपा के मजबूत दुर्ग नवाबगंज से सियासी किस्मत आज़मायेगें बसपा नेता युसूफ ज़रीवाले

रिपोर्ट : मोहम्मद ज़ाकिर

बरेली : कोरोना का असर धीमा होते ही बरेली मे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सियासी गुणा-भाग जोड़ी जाने लगी है।सत्तारूढ़ भाजपा जहां जिले मे पिछले बार सभी सीटों पर कब्जा जमाने के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी तो वहीं सपा-बसपा भी इस बार पिछली बार के अपने खराब प्रदर्शन को सुधारकर जिले मे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी।

बसपा ने फिलहाल अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वो अकेले चुनाव मैदान मे उतरेगी अथवा गठबंधन के सहारे अपनी नैया पार करने की कोशिश करेगी।फिलहाल जिले के एक बड़े बसपा नेता के रूप मे अपनी पहचान बनाने बाले युसूफ ज़रीवाला पिछले दो दशकों से सपा का मजबूत गढ़ रहे नवाबगंज विधानसभा से अपने लिए सियासी संभावनाये तलाशने के लिए  माथापच्ची कर रहे हैं।युसूफ ज़रीवाला बरेली मे एक जाना-माना नाम हैं।वे बरेली मे ज़री के एक बड़े कारोबारी के साथ राजनीतिज्ञ और समाजसेवी के रूप मे अपनी पहचान बना चुके हैं।उनका ज़री का कारोबार पूरे बरेली मंडल मे फैला हुआ है।उन्होंने बरेली से नगर निगम के चुनाव मे बसपा के टिकट से हाथ आज़माया है।इसके अलावा वे यूपी के 2012 के विधानसभा चुनाव मे बरेली की शहर विधानसभा से पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। 

शहर क्षेत्र से दो चुनाव लड़ने के बाद कामयाबी नहीं मिलने पर वे बरेली शहर के सामाजिक व राजनीतिक समीकरण  अपने अनूकूल नहीं होने पर अब  जिले की देहात बाहुल्य नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनावी अखाड़े मे उतरने का मन बना रहे हैं।अगर पार्टी संगठन से उनकी बातचीत सिरे चढ़ती है और सामाजिक व राजनीतिक गुणाभाग उनके पक्ष मे जाते हैं ,तो बसपा नेता युसूफ ज़रीवाला सपा के मजबूत दुर्ग नवाबगंज से ताल ठोंकेगे। नबावगंज क्षेत्र पिछले दो दशकों से सपा का मजबूत किला रहा है।पिछली बार को छोड़ दें तो यहाँ से सपा का ही परचम लहराता रहा है। यहां से विधायक बनने बाले सपा नेता भगवत सरन गंगवार एक मजबूत नेता माने जाते हैं।वे सपा की सरकार मे दो बार मंत्री रह चुके हैं।ऐसे मे सपा के एक मजबूत किले मे बसपा नेता युसूफ ज़रीवाला बसपा के टिकट से किस तरह सेंध लगाते हैं, इसके लिए वे वहां के सामाजिक समीकरणों को अपने पक्ष मे करने के लिए माथापच्ची करने मे जुट गए हैं।उनके वीर सावरकर नगर स्थित कार्यालय मे हर समय बसपा के बड़े नेताओं का आना -जाना लगा हुआ है।इसके अलावा उनके कार्यकाल पर सुबह से लेना रात तक अपनी-अपनी समस्या व परेशानियां लेकर आने बालों का हुजूम लगा रहता है।बसपा नेता युसूफ ज़रीवाला अपने दफ्तर मे आने बाले हर शख्स को चाय -पानी कराने के साथ उसकी सभी तरह की समस्याओं का निराकरण कराते हैं।

Post a Comment

0 Comments