सेलटैक्स अधिकारी बनकर प्रोपट्री डीलर के घर मे लूटपाट
- 50 हज़ार की नकदी ओर एक रिवाल्वर लूटकर फरार
फ़िरोज़ाबाद - फ़िरोज़ाबाद में मंगलबार की देर शाम इनकम टैक्स अधिकारी बनकर प्रोपर्टी डीलर के घर मे की लूटपाट,हथियारों के बल पर परिवार को कमरे में बंधक बनाकर दिया बारदात को अंजाम,बदमाश हजारों की नकदी ,ओर एक पिस्टल लेकर हुए फरार।
मामला है थाना उत्तर के पॉश इलाके के कोटला चुंगी का ,जहा बेखोफ बदमाशो ने प्रॉपर्टी डीलर गोरे लाल यादब नामक व्यक्ति के घर मे घुसकर लूट की बारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।बताया जाता है।कि बेखोप बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर मकान में दाखिल हुए थे,घुसते ही बदमाशो ने घर मे रखे हथियारों को अपने कब्जे में लिया और पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की बारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए ,बदमाशो की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है ,बदमाश दो रायफलों को बन्द कमरे में खराव फ्रिज में रखकर फरार हो गए।
देरशाम हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है ,मोके पंर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालकि अभी तक बदमाशो का कोई सुराग नही लग सका है ,बदमाशो तक पहुचने के लिये फोरन्सी टीम को भी लगाया है।
INA NEWS TV
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374