Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अपर जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद बन गया चौकीदार

शिखा सिंह, संवाददाता : फ़िरोज़ाबाद 

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में अपर जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर गलत तरीके से प्रमोशन पाकर अपर जिला सूचना अधिकारी बन गया जिसे उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने शाशन को निर्देश देकर उसे मूल पद यानी चौकीदार पद पर वापसी का आदेश दिया है 

फिरोजाबाद के सूचना विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात दया शंकर (मौजूदा अपर जिला सूचना अधिकारी ) तीन नवंबर 2014 मे नियम विरुद्ध तिकड़म लगाकर अपर जिला सूचना अधिकारी बन गया | 

इसके सन्दर्भ में अतुल कुमार शुक्ला ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे एक रिट संख्या 8717-2020 मे उत्तर प्रदेश सरकार और तीन अन्य लोगो को पार्टी बनाकर अपने वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र तिवारी के द्वारा फीरोजाबाद, बरेली, मथुरा,भदोई जिलों के क्रमश चपरासी,चौकीदार,सिनेमा ऑपरेटर के खिलाफ गलत तरीके से प्रमोशन पाने की अपील की 

सुनवाई के बाद आदेश सीनियर जज अजय भनोट ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्पष्ट रूप से 19/10/2020 को आदेश दिया कि इन सभी चार जिलों के चार कार्मिकों  चौकीदार,चपरासी,ऑपरेटर पद तैनात कार्मिको ने 2014 मे गलत तरीके से सेवा नियमावली के विरुद्ध प्रमोशन कराकर नियुक्ति पायी थी जो पूर्ण रूप से गलत है, साथ ही स्पष्ट आदेश मे लिखा है इन चार जिलों के कार्मिको को पुनः मूल पद यानि कि चौकीदार,चपरासी,ऑपरेटर पद पर तैनाती कर सरकार न्यायालय को अवगत कराये | इस आदेश के बाद विभाग में खलबली मच गई है.

जिला अधिकारी फिरोजाबाद चंद्र विजय सिंह ने इस संबंध में बताया कि कोर्ट का जो आदेश आया है उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे और आदेश आज ही आया है. इससे पहले वह जिस पद पर तैनात थे, उस हिसाब से कार्य होगा.

फिरोजाबाद के साथ ही बरेली, मथुरा, भदोही जनपद में भी अपर जिला सूचना अधिकारी पद पर तैनात अधिकारियों को उनके मूल पद जिनमें फिरोजाबाद के दयाशंक को चौकीदार, बरेली के नरसिंह को चपरासी, मथुरा के विनोद कुमार शर्मा को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक, भदोही के अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक के मूल पद तैनाती की गई है.

Post a Comment

0 Comments