जमीन के विवाद में ग्रामीणों ने यूपी 112 पी आर वी पुलिस से की झड़प
रिपोर्ट : फ़िरोज़ खान संवाददाता - देवरिया
देवरिया - जनपद देवरिया रकुलवा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में ग्रामीणों ने यूपी 112 पी आर वी पुलिस से की झड़प और किया पथराव आपको बता दे कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम चक जग बन्धन उर्फ मिश्रौली में दबंगों द्वारा जबरन पप्पू मिश्रा के खेत में रोड बनाया जा रहा था पप्पू मिश्रा के विरोध करने पर विपक्षी जान से मार देने पर उतारू हो गए ।
इसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर पर दी ,तरकुलवा थाना की पुलिस आई तो दबंग उनको भी नहीं बक्से, वह पुलिस से भी हाथापाई करने लगे । इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल में बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक शिष्यपाल का कहना है कि हमारे पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई है कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही उसके उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी दोषियों को हरगिज बख्शा नही जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं