Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पोंटिंग बोले- विराट कोहली की जगह इस बल्लेबाज को मिले नंबर-4 पर मौका

 पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग का मानना है कि एडिलेड की शर्मनाक हार के बाद भारत के ‘गंभीर घाव’ ताजा हो गए हैं और यह ऑस्ट्रेलिया के पास चार टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है.  भारत गुलाबी गेंद से खेले गए पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बनाई.पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘अब कुछ गंभीर घाव खुल गए हैं. यह (क्लीन स्वीप का) अच्छा मौका हो सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद रखिए और अगर हम ऐसा कर देते हैं तो फिर भारत के लिए वापसी करना और एक मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.’ 

भारत को बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली की कमी खलेगी जो अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे और पोंटिंग ने कहा कि यह मेहमान टीम के लिए असली परीक्षा होगी जिसे अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में वापसी करनी होगी.  पोंटिंग ने कहा, ‘हम उनके बारे में बहुत कुछ जानेंगे. कोहली के नहीं होने से उनके पास कोई ऐसा नहीं है जो उन्हें इस तरह की हार से वापसी दिला सके.’ भारत को 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तलाशनी होगी, क्योंकि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे.  


पोंटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मेलबर्न में मौका देने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, ‘वे दो बदलाव कर सकते हैं. ऋषभ पंत को मध्यक्रम में होना चाहिए. कोहली के नहीं होने से उन्हें अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी चाहिए और उसे प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए.’


Post a Comment

0 Comments