आंटी कहने पर भड़की महिला, किशोरी को पीटा
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, यहां पर एक महिला ने किशोरी को सिर्फ आंटी कहने पर जमकर पीट दिया
वाक्या जनपद एटा के बाबूगंज बाजार का है, यहां पर करवा चौथ की खरीदारी करने के लिए एक महिला आई थी, दुकान पर खरीदारी करने के दौरान एक किशोरी से उस महिला को धक्का लग गया, किशोरी ने उस महिला से आंटी शब्द बोल कर माफी मांग ली
आंटी शब्द सुनकर उक्त महिला आग बबूला हो गई, उस महिला ने किशोरी को पकड़ लिया और मारपीट करने को उतारू हो गई, तभी बाजार में तैनात महिला पुलिसकर्मी आ गई, महिला और किशोरी में मारपीट होने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई, किसी तरह महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों का बीच-बचाव कराया इस दौरान मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बना लियाजिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार ने बताया कि बाजार में भीड़भाड़ थी खरीदारी के दौरान किशोरी और महिला में विवाद हो गया था, जिसे महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को सुलझा दिया गया
INA NEWS DESK
कोई टिप्पणी नहीं