हाथरस के बिटिया प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई की टीम शुक्रवार को फिर घटनास्थल पर पहुंची। टीम करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर रही। बिटिया की मां व भाई को मौके पर बुलाकर पहले अलग-अलग औरफिर एक साथ पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया।
हाथरस कांड: सीबीआई ने बिटिया की मां और भाई से मौका-ए-वारदात पर पूछा, उस दिन क्या-क्या और कैसे-कैसे हुआ
Reviewed by inanews
on
11:31 am
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं