उत्तर प्रदेश सचिवालय में ऑफिसर सहित 73 पदों पर सरकारी नौकरी
उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने रिक्त पड़ी सरकारी स्थाई रिक्तियों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव, रिसर्च असिस्टेंट, बड़े बाबू, बाबू, सरकारी सूचना लिखने के लिए संपादक, सुरक्षा गार्ड - महिला/ पुरुष, चपरासी - स्थाई/अस्थाई, सहित 73 पदों पर स्थाई सरकारी नौकरियां निकाली है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं,

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल upvidhanparishad.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
सीनियर IAS अधिकारी रमेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह खुशखबरी है जिसमें युवा अपनी मेहनत से काबिलियत सिद्द करें और सरकारी सेवाओं में आएं, श्री मिश्र के अनुसार शायद यह अंतिम स्थाई रिक्तियां होंगी, वही इन रिक्तियों के विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार - आवेदन करने वाले कैंड्डीटे्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक चलेगी। जो भी आवेदक इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस दौरान आवेदन कर दें।
पद :

ऑनलाइन आवेदन करें : https://upvpsrecruitment.org/
ऑनलाइन आवेदन करें : https://www.sarkariresult.com/2020/up-vidhan-parishad-various-post.php

Name.Man Singh
ReplyDeleteRegistration no.20238806
Password.no.513755
आप क्यों से नौकरी के लिये जो परेशान दिव्यांग व मूक बधिर एक आदमी गरीब सच दिन प्रार्थना
घर का नौकरी में नही मदद करूगां । गाजियाबाद
परीक्षा दि-22/11/2020 लखनंऊ
5.AT21
313189
OMR Steel.no.513109
Class,5 दिव्यांग एंव मूक बधिर पढं मूर्ख एक आदमी मदद प्रार्थना ।
उतर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय लखनंऊ
ReplyDeleteसेवा में-
देवेन्द्र कुमार गृप्ता
(विशेष सचिव/ नोडल अधिकारी)
प्रेषक-
नाम-मान सिहं परेशान-प्रार्थना
निवासी न-857,बिहारीपुरा विजय नगर गाजियाबाद यू पी
विषय-बेरोजगार/आप भगवान-नौकरी भन्ता
दिव्सयांगों व मूक बधिर सरकारी ्/नौकारियों में 4% फीसदी आरक्षण भर्ती।
OBJECTION-ld.400363
Roll.number.312832
10-अनुसेवक- Shift-ll सेवक/चपरासी
परीक्षा तिथि-22/11/2020
दोपहार-12-बजे
Code.no.169
उतर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय लखनंऊ
ReplyDeleteसेवा में-
देवेन्द्र कुमार गृप्ता
(विशेष सचिव/नोड़ल अधिकारी)
विपष-दिव्यांगों व मूक बधिर सच सरकारी नौकरियों में 4% फीसदी आरक्षण भर्ती। दिन प्रार्थना ।
प्रेषक-
नमस्कार
नाम-मान सिहं (गरीब दिव्यांग-स्थाई)
निवासी न-857,बिहारीपुरा विजय नगर गाजियाबाद
पिन न-20119 यू पी
OBJECTION.ld.400363
Roll number. 312832
Shift-ll-सेवक/चपरासी-कक्षा-5वीं पास
प्रश्र पुस्तिका सीरीज-A
प्रश्र संरव्या- 50
Code.no.169- . (Room.no.12)
परीक्षा तिथि-22/11/2020 दोपहार-12.00 बजे ।
विधान परिषद सचिवालय अनुसेवक- ?
दिव्यांगो अस्थाई 4% फीसदी आरक्षण।भर्ती।
दिव्यांगजन-कोई परीक्षा शुल्क नही। केवल आंनलाइन प्रकिया शुल्क रुपये 50/ देय होगा।
(प्रार्थना पत्र)