Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

183 दिनों के बाद खुला, भक्तों के लिए संकटमोचन मंदिर

वाराणसी - 183 दिनों के बाद आज संकटमोचन का मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया


सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का मंदिर प्रशासन द्वारा पालन कराया जा रहा है हर आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया जा रहा है। इसके साथ ही हर श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश के पहले टनल से होकर गुजरना पड़ रहा है हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने टनल पर रोक लगाई हुई है फिर भी मंदिर प्रशासन द्वारा टनल से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है।

मंदिर सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक और शाम 3 बजे से 7.30 बजे तक भक्तो के लिए खोला गया है। 

भक्तो को प्रसाद और फूल माला ले जाने पर रोक लगी है। इसके साथ ही 10 कि संख्या में भक्तो को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। गौरतलब है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर पहले ही खुल चुका था पर बजरंगबली का दरबार बन्द था लिहाजा भक्त मंदिर प्रशादन ने मंदिर खोलने की मांग कर रहे है जिसके बाद आज मंदिर का दरबार भक्तो के लिए खोल गया जिसके बाद भक्त बजरंगबली के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओ की पूर्ति कर रहे है।

रिपोर्ट : विनोद विश्वकर्मा - वाराणसी

Post a Comment

0 Comments