फरिहा उप डाक घर मे प्रबंधक ड्यूटी पर सोते नजर आए
INA NEWS DESK
कस्बा फरिहा में बना उप डाक घर अनलॉक डाउन में रेन बसेरा बना हुआ है। डाक घर पर खुद प्रबंधक दया प्रसाद शनिवार को लगभग तीन बजे आराम फरमाते दिखाई दिए। जब उनसे फरिहा पर तैनात पोस्टमॉस्टर का जरूरी काम
के लिए मोबाइल नंबर की जानकारी की गई। तो प्रबन्धक दया प्रसाद ने साफ मना कर दिया बताया कि हमे कुछ नही मालूम है। जब प्रबंधक जी से फ़िरोज़ाबाद की मैन हेडऑफिस के बारे में पूछा गया तो जवाब मिला कि हमको नही पता किस जगह पर है। आप मीडिया बाले होकर खुद पता कर ले किस जगह पर है। मैके पर जाकर देखा तो सोते नजर आए और बिना मास्क के सभी कर्मचारी मैके पर मैजूद थे। जब डाक घर पर वीडिओ फोटो खींचे तब जाकर कर्मचारियों ने जगाया।
संवाददाता- विजय प्रताप सिंह
कोई टिप्पणी नहीं